

RCM SIX BESIC INFO.
Rcm के 6 बेसिक नियम जो हमारे बिजनेस को बढ़ाने में सबसे सहायक नियम है जिससे कई गुना तक आप अपने बिजनेस को बढ़ा सकते है तो आज और अभी से नीचे दिए हुए 6 बेसिक को फॉलो करना शुरू करे और अपनी टीम में डुप्लीकेट करके ज्यादा बिजनेस बढ़ाकर ज्यादा पैसा कमाए।
1. 100% प्रोडक्ट इस्तेमाल करना और लोगों को बताना – rcm में पहला और सबसे जरूरी नियम है rcm में जो भी प्रोडक्ट आते है और आपके घर परिवार में जो भी प्रोडक्ट इस्तेमाल होते हो उनके उनको केवल rcm से ही लेना जिससे आप और आपका परिवार स्वस्थ रहे और अपने आस-पास के लोगों को भी स्वस्थ रख सके इसके अलावा अगर आप 100% प्रोडक्ट इस्तेमाल करते है तो हमारे परिवार का माहौल भी अच्छा और सकारात्मक होगा और हमारा परिवार भी लोगों को rcm के प्रोडक्ट को बताएंगे और आस-पास के लोगों को स्वस्थ रखेंगे। अगर हम rcm में लगातार हर माह 100% प्रोडक्ट इस्तेमाल करते है तो हम rcm के कंसिस्टेंसी प्लान में भी हिस्सेदार होंगे जिससे हमें अपनी एसोसिएट बॉयर id पर rcm का फ्री सामान भी मिलेगा, और अगर हम अपनी टीम में भी इसी नियम को लागू करते है तो आपका बिजनेस और भी तेजी से बढ़ेगा। अतः rcm का 100% प्रोडक्ट इस्तेमाल करना अति आवश्यक है।
2.अपने प्रोस्पेक्ट की लिस्ट बनाना – अगर आप अपने बिजनेस को लगातार बढ़ाना चाहते है तो हमे ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने नेटवर्क में लाना पड़ेगा। तो इसके लिए सबसे जरूरी काम लिस्ट बनाना है, जिससे कोई भी व्यक्ति rcm में जुड़ने से और आपके साथ चर्चा करने से वंचित न रहे।
3. नए प्रोस्पेक्ट से संपर्क करना – अगर आप अपने बिजनेस को लगातार बढ़ाना चाहते है तो नए लोगों को जितना ज्यादा अपने नेटवर्क में शामिल करेंगे उतना ही ज्यादा आपका बिजनेस आगे बढ़ेगा। इस लिए नए लोगों के साथ भी rcm के प्रोडक्ट और उसके बाद rcm प्लान की चर्चा करनी चाहिए जिससे उनको आपके साथ आने में आसानी हो।
4. Rcm प्रॉडक्ट और प्लान की चर्चा करना – अगर आप अपने प्रोस्पेक्ट के साथ लगातार rcm प्रोडक्ट और rcm प्लान की चर्चा करेंगे तो उनको प्रोडक्ट की खूबियों और विशेषताओ के बारे में और rcm में ज्यादा पैसे कमाने के तरीकों के बारे में मालूम पड़ेगा।
5. 48 घंटे के भीतर फॉलोअप करना – अगर हम किसी भी व्यक्ति के साथ RCM प्रोडक्ट और RCM प्लान की चर्चा करते है तो उसके बाद 48 घंटे के भीतर वापस बात करना जरूरी है अर्थात फॉलोअप लेना बहुत जरूरी है जिससे वो आपके साथ आपके नेटवर्क में आयेगे और अपने लोगों को भी RCM बिजनेस में शामिल करेंगे।
6. ज्वाइनिंग लगाना और सिक्स बेसिक के साथ काम शुरू करवाना – अगर आप ऊपर दिए हुए सभी नियमों को फॉलो करते हुए RCM में जॉइनिंग करवाते है तो हमारी मजबूत टीम का निर्माण होगा और आपका बिजनेस तो लगातार बढ़ेगा ही बढ़ेगा साथ ही साथ आपकी टीम का बिजनेस भी और इनकम भी दोनों लगातार बढ़ेगा तो इसीलिए RCM में सिक्स बेसिक को फॉलो करते हुए अपने प्रोस्पेक्ट की ज्वाइनिंग को RCM में लगानी चाहिए ।
RCM 7 CARDINALS RULES INFO.
आरसीएम में कुछ ऐसे काम भी हैं जो आपको नहीं करने होते हैं जो की निम्नलिखित प्रकार से हैं।
RCM SAVEN CARDINALS RULES –
1. सिस्टम की पूर्व अनुमति के बिना कोई भी नया तरीका प्रयोग ना करें – आरसीएम सिस्टम में अनेकों लोग जो आरसीएम प्लान के अलावा और भी कई सारे तरीके अपनाने का प्रयास करते हैं जिसके कारण उनको और उनकी पूरी टीम को बहुत बड़ा नुकसान भी होता है, तो इसलिए बिना सिस्टम की पूर्व अनुमति के आरसीएम में कोई भी नया तरीका नहीं अपनाना चाहिए
2.अपनी डाउनलाइन और क्रॉस लाइन में नकारात्मकता ना फैलाएं – इस सिस्टम में अगर हमें आगे बढ़ना है तो अपनी टीम के जितने भी लोग हैं और साथ ही जो लोग आपकी टीम में नहीं है किसी दूसरे व्यक्ति की टीम में है, और वह आपके संपर्क में हैं तो उनके पास में जाकर आपको कोई भी नकारात्मक बातें नहीं करनी है, जिससे सिस्टम या सिस्टम में उपलब्ध प्रोडक्ट तथा आपके बिजनेस पर प्रभाव पड़े इसलिए हमेशा अपनी टीम को आगे बढ़ाने के लिए सकारात्मक बातें करें और अपनी टीम के साथ आगे बढ़े।
3. किसी के पैसों, भावनाओं व परिवार के साथ खिलवाड़ ना करें – RCM सिस्टम में अगर आप कई आगे तक जाना चाहते हैं तो आप अपने जो भी टीम में आने वाले प्रोस्पेक्ट हैं या जो आ चुके हैं उनके पैसों के साथ तथा परिवार के साथ और उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ ना करें, बल्कि इन सभी चीजों का विशेष रूप से ख्याल रखकर इनका आदर मान सम्मान करें।
4. किसी की आलोचना, बुराई या शिकायत ना करें – अगर हम किसी भी प्रोस्पेक्ट की या प्रोडक्ट की या सिस्टम की अपनी डाउन लाइन के साथ में बुराई करते हैं तो उनके मन में आपके प्रति नकारात्मक भावनाएं बनना शुरू हो जाती हैं जिसके कारण वह आपके साथ ज्यादा दिन तक बिजनेस नहीं करेंगे इसलिए किसी भी प्रोडक्ट की या किसी भी प्रोस्पेक्ट की या सिस्टम की बुराई ना करें और सभी अच्छाइयों के साथ में अपनी टीम को भी आगे बढ़ाएं।
5. अपनी बिजनेस के बारे में क्रॉसलाइन के साथ में चर्चा ना करें – अगर आप अपने बिजनेस की चर्चा क्रॉसलाइन के साथ में करते हैं तो आपका बिजनेस धीरे-धीरे हो सकता है डाउन होता जाए, इसलिए अपने बिजनेस की चर्चा कभी भी क्रॉसलाइन में नहीं करनी चाहिए।
6. धूम्रपान, नशीले व मादक पदार्थों का प्रयोग ना करें – अगर हम धूम्रपान का प्रयोग अपनी जीवन शैली में अपनाएंगे तो हमारा स्वास्थ्य खराब होगा, साथ ही हमारे टीम में एक नकारात्मक भावनाएं साझा होगी इसलिए कभी भी धूम्रपान, नशीले व मादक पदार्थों का उपयोग नहीं करना चाहिए।
7. झूठ ना बोले, बड़ी न हांके व दिखावा न करें – अगर हम अपनी टीम के साथ में किसी भी प्रकार का झूठ बोलते हैं या बड़ी हांकते हैं या दिखावा करते हैं तो टीम कभी भी आपको अपना सच्चा और अच्छा लीडर नहीं मानेगी| इसलिए हमेशा इस सिस्टम में सच्चाई के साथ में आगे बढ़े और दिखावा ना करें।
यह सभी 7 काम ना तो आपको करने है और ना ही अपनी टीम में किसी को करने देना है। अगर यह इनमें से कोई भी काम आपकी टीम में कोई व्यक्ति करता है तो उसके बिजनेस में बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है।


RCM 8 CORE STEP INFO.
Rcm 8 कोर स्टेप यानि की वह स्टेप जिनसे जल्दी और बड़ी कामयानी मिलती है तो अगर आप RCM में बड़ी कामयाबी पर जाना चाहते है तो rcm के नीचे दिए 8 कोर स्टेप को फॉलो करें और लगातार आगे बढ़ते जाए।
1. अपने लक्ष्य निर्धारित करना – अगर आप RCM में बड़ी पिन लेवल को हासिल करके बड़ी कामयाबी हासिल करना चाहते है तो उसके लिए उस पिन का आपको टारगेट बनाना पड़ेगा और उस लक्ष्य की तरफ हमेशा बढ़ते जाए जिससे कम समय में अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे।
2.हर सप्ताह कम से कम 5 प्लान दिखाना – अगर आप बड़ी कामयानी पर जाना चाहते है तो आप अकेले कुछ भी नहीं कर सकते, उसके लिए आपको नेटवर्क में लोगों का साथ चाहिए तो इस लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने नेटवर्क में लाना अति आवश्यक है इस लिए हर सप्ताह कम से कम 5 प्लान जरूर दिखाए जिससे ज्यादा लोग आपकी टीम/ नेटवर्क में शामिल होते जायेंगे और आपके साथ आगे कामयाबी पर पहुंचते जायेंगे।।
3. हर माह कम से कम 5000 पीवी की रिटेलिंग करे – अगर आप RCM की सबसे बड़ी पिन डायमंड पिन को हासिल करना चाहते है तो उसके लिए डायमंड क्लब यानी कि हर माह 5000 पीवी करना चाहिए यानी 5000 पीवी का प्रोडक्ट खरीदना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा सेलिंग का प्रयास करना चाहिए और अपने परिवार में 100% प्रोडक्ट यूज करना चाहिए जिससे आपकी टीम में भी डायमंड क्लब करने वाले लोगों की संख्या बढ़ेगी और आपका बिजनेस और भी तेजी से ग्रोथ होगा और आपकी टीम की बहुत ही शानदार तरह से ग्रोथ होगी और आपकी टीम एक बड़ी कामयाबी पर बहुत कम समय में पहुंचेगी।
4. ऑडियो सुने, वीडियो देखे व बताई गई किताबों को 30 मिनट तक प्रतिदिन पढ़े – मोटिवेशनल ऑडियो, और जानकारी वाले वीडियो आपको मोटिवेशन और जानकारी देते है और किताबें आपको वो ज्ञान देती है जो आपको कोई नहीं दे सकता उस लिए इस स्टेप को फॉलो करना भी बहुत आवश्यक है।
5. हर माह कम से कम एक UES सेमिनार अटेंड करना – अगर आपके आस पास RCM का UES सेमिनार होता है तो उसमें जरूर जाए जिससे आपको वहां ट्रेनिंग सैशन में वह ट्रेनिंग मिलेगी जिससे आप और आपकी टीम लगातार RCM में बिजनेस में आगे बढ़ेगी।
6. महीने की शुरुआत में एक्टिव व आगे बढ़ने वाली अपनी अपलाइन के साथ परामर्श करना – अगर आप अपनी टीम के साथ आगे बढ़ना चाहते है और RCM में बड़ी कामयाबी पर जाना चाहते है तो अपना माह का लक्ष्य उसी माह शुरुआत में एक्टिव और आगे बढ़ने वाली अपनी अपलाइन के साथ परामर्श/ चर्चा करनी चाहिए जिससे आपको आपकी अपलाइन उस लक्ष्य को कैसे पूरा करना है और किस दिशा में चलने से वह लक्ष्य आसानी से पूरा हो जाए वह दिशा / रास्ता बताएगी और आप उसी रास्ते पर चलकर अपने लक्ष्य को आसानी से पूरा करते करते हम माह लगातार अपनी टीम को RCM में आगे बढ़ेंगे चले जायेगे।
7. जवाबदेह के काम को निरंतर करने वाले बने – अगर आप RCM में अन्य कार्यों में आगे बढ़कर जिम्मेदारियां नहीं लोगे तो आप उनमें एक्सपर्ट नहीं बन पाएंगे इस लिए आपको जिम्मेदारी लेकर काम को निरंतर करना चाहिए जिससे आपको निरंतर ग्रोथ अपनी बिजनेस में मिलेगी।
8. सीखे, सिखाए और डुप्लीकेट कराए – इस सिस्टम में अगर आपको लगातार आगे बढ़ना है तो लगातार सीखना भी पड़ेगा इसलिए हमेशा पहले खुद सीखे और उसके बाद अपनी टीम को भी सिखाए जिससे वह आपकी टीम में भी लागू हो सके और लोग उसको डुप्लीकेट कर सकेंगे।
यह सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप और आपकी पूरी टीम RCM में बड़ी कामयाबी पर जा सकते है इसी इन सभी स्टेप को फॉलो करके आगे बढ़ते जाए।
RCM 100% PRODUCT USE BENIFITS
1.पूरे परिवार का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
2. प्रॉडक्ट की धीरे – धीरे जानकारी बढ़ेगी।
3. बढ़िया कॉन्फिडेंस के साथ किसी को भी प्रोडक्ट की जानकारी देना आसान होगा।
4. प्रॉडक्ट पर भरोसा बढ़ेगा।
5. प्रॉडक्ट को सेल करना आसान होगा।
6. अगर RCM में आने वाले प्रोडक्ट में से अपने घर में इस्तेमाल में आने वाले सभी प्रोडक्ट लेने पर आसानी से हर माह डायमंड क्लब भी हो जाएगा जो डायमंड पर जाने का सही रास्ता है।
7. अगर परिवार का स्वास्थ्य अच्छा होगा तो परिवार का हर सदस्य RCM के प्रोडक्ट की चर्चा अपने आस पास के परिवारों में करने पर और उनको प्रॉडक्ट इस्तेमाल करवाने पर धीरे धीरे हमारे समाज, गांव उसके बाद हमारे शहर का, जिले का और फिर राज्य और उसके बाद देश के हर नागरिक का स्वास्थ्य अच्छा होगा।
8. परिवार का माहौल सकारात्मक रहेगा।
9. 100% प्रॉडक्ट इस्तेमाल करने की प्रणाली को अपनी टीम में बढ़ावा देने पर अपना बिजनेस भी लगातार बढ़ेगा।
10. देश की अर्थ व्यवस्था में एक अच्छा योगदान होगा, जिससे देश का विकास भी बहुत तेजी से होगा।
11. अनेकों लोगों का स्वास्थ्य अच्छा करने के मिशन में बड़ा योगदान होगा और अनेकों लोगों को स्वस्थ किया जा सकेगा।
Leave a Reply to krpeducation53@gmail.com Cancel reply


RCM DIAMOND CLUB BENIFITS
1. डायमंड क्लब करना यानि कि वह रास्ता चुनना जो डायमंड पिन की तरफ जाता है।
2. इससे हमारे घर में इस्तेमाल होने वाला 100% प्रोडक्ट आ जाएगा जिससे परिवार का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
3. अगर अपनी टीम में डायमंड क्लब करने वाले एसोसिएट बॉयर की संख्या बढ़ने पर बिजनेस में कई गुना बढ़ोतरी होगी।
4. RCM डिस्प्ले वॉल जैसी शानदार मिनी PUC भी मिल जाएगी।
5. बिजनेस और प्रोडक्ट की जानकारी मिलेगी।
6. लगातार 10 माह डायमंड क्लब करने पर खरीदारी का 10% ज्यादा पैसा मिलना शुरू हो जाएगा।
7. लगातार 6 माह डायमंड क्लब यानी कि 5000 P.V करने पर RCM की तरफ से 8वे माह में 5000 रुपए का सामान एकदम फ्री में दिया जाएगा।
8. तेजी से बिजनेस बढ़ाने का सबसे अच्छा और कारगर तरीका है।
9. लगातार 12 माह डायमंड क्लब करने पर RCM DIAMOND CLUB की पिन भी आपको RCM WORLD भीलवाड़ा, राजस्थान में दी जाएगी।
Leave a Reply to krpeducation53@gmail.com Cancel reply
RCM DISPLAY WALL BENIFITS
1. RCM डिस्प्ले वॉल से प्रोडक्ट सेल करना आसान होगा।
2. घर में एक्स्ट्रा सामान आयेगा जिससे घर 100% प्रोडक्ट इस्तेमाल होगा और परिवार का स्वास्थ्य अच्छा होगा।
3. घर में आने वाले हर व्यक्ति को प्रॉडक्ट की जानकारी देना आसान होगा।
4. हर माह सेलिंग के कारण सुपर डायमंड क्लब यानी 10,000 P. V या उससे ज्यादा भी किया जा सकता है।
5. बिजनेस में आगे बढ़ने का यह एक अनोखा तरीका है।
6. इससे हम अपनी टीम में आसानी से प्रॉडक्ट सेल करके उनकी ID पर बिलिंग कर सकते है।
7. 24 घंटे बिलिंग करने की सुविधा मिल जाती है, जिसको हम मिनी PUC भी कह सकते है।
8. RCM के स्वास्थ्य अभियान में बड़ा योगदान दे सकते है।
9. नए भारत का निर्माण करने में सबसे मददगार सुविधा है।
10 टीम में डिस्प्ले वॉल करवाने पर बिजनेस में भी हर दिन, हर माह और हर साल लगातार ग्रोथ होगी।
11. अगर इसकी विधिवत तरीके से ओपनिंग की जाए और आस पास के लोगों को उसमें आमंत्रित किया जाए तो बिजनेस करने की भी एक बहुत बड़ा मौका मिल जाता है।
12. घर में रहने वाले बहने, माताएं तभी महिलाओं को भी बिजनेस करने का एक सुनहरा मौका मिल जाएगा जिससे वह भी अपने भविष्य को उज्ज्वल बना पाएगी।


RCM HOME MEETING BENIFITS
1. इससे अनेकों लोगों को एक साथ अभियान की जानकारी देना आसान होगा।
2. एक साथ कई लोगों को प्रोडक्ट की जानकारी देना आसान होगा।
3. डिस्प्ले वॉल के सेल बढ़ जाएगी।
4. बिजनेस में तेजी से लगातार ग्रोथ होगी।
5. यह बिजनेस बढ़ाने का और लोगों को अभियान की जानकारी देने का नया तरीका है जिससे एक साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को जानकारी दे जा सकती है।
6. टीम में नए लीडर्स का निर्माण होगा।
7. टीम सकारात्मक तरीके से कार्य करना शुरू कर देगी।
8. अपने साथ अपने आस – पास के लोगों का भी स्वास्थ्य अच्छा किया जा सकता है।
9. टीम में ज्यादा से ज्यादा नए लोगों की जॉइनिंग होगी।
10. इससे हमारे व्यक्तित्व का भी निर्माण होगा।
RCM CONSISTANCY PLAN BENIFITS
1. हमारी बिजनेस को लगातार ग्रोथ करना ही कंसिस्टेंटैंटली ग्रोथ कहते है जो इससे आसानी से की जा सकती है।
2. लगातार खरीदारी करने पर 12-16% का फ्री प्रॉडक्ट भी मिलेगा।
3. इससे आपका बिजनेस भी लगातार बढेगा।
4. हर माह बिजनेस बढ़ने पर पिन लेवल को भी बदलना आसान होगा।
5. हमारी टीम में भी इसे डुप्लीकेट करना आसान होगा।
6. नए साथियों को भी इससे अनेक प्रकार से फायदे मिलेंगे।
7. कंसिस्टेंसी प्लान में लगातार प्रोडक्ट खरीदने पर किसी भी व्यक्ति को RCM प्रोडक्ट की जानकारी देना आसान होगा।
8. आपकी टीम का हर व्यक्ति लगातार खरीदारी करेगा और इसमें भाग लेगा।

Leave a Reply to krpeducation53@gmail.com Cancel reply